सेंचुरी एरिया सोन नदी से अवैध बालू खनन नहीं रुक रहा है बालू माफिया सक्रिय डाला वन रेंज निष्क्रिय
सेंचुरी एरिया सोन नदी से अवैध बालू खनन नहीं रुक रहा है बालू माफिया सक्रिय डाला वन रेंज निष्क्रिय
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन गांव सोन नदी सेंचुरी एरिया इंटेक व अन्य स्थान से अवैध बालू खनन प्रतिदिन बीच बीच में छोड़कर किया जा रहा है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है चोपन गांव के बालू माफिया का कहना है कि हमारी सेटिंग बहुत ऊपर तक है और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिसके कारण प्रतिदिन लगभग लाखों रुपए का राजस्व का चूना इन बालू माफियाओं के द्वारा लगाया जा रहा है सूत्रों की माने तो वन विभाग डाला रेंज चोपन गांव के बीट इंचार्ज वह अन्य वन कर्मी की भूमिका संदिग्ध है जिससे इन बालू माफियाओं का हौसला बुलंद है और इनका अवैध खनन बालू बिक्री बदस्तूर जारी है इसका जीता जागता स्वरूप आप सभी चोपन मार्केट स्टेट हाईवे के किनारे मकानों के सामने जहां निर्माण हो रहा है वहां ट्रैक्टर की पर द्वारा लगभग 100 से डेढ़ सौ फीट बालू गिरा हुआ पाएंगे यही नहीं चोपन गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा सरकारी सड़क बनाया जाएगा और टावर का भी काम चल रहा है वहां भी जो बालू प्रयोग किया जा रहा है वह भी बालू बिना परमिट का इन्हीं कभी-कभी तो इन लोगों द्वारा
जगह-जगह दिन में बालू डंप करके रखा जाता है और रात्रि के समय या भोर में जेसीबी लगाकर की पर ट्रैक्टर पर लोड करके बालू माफियाओं द्वारा गिराया जाता है जिसका ना तो कोई सरकारी टेंडर है ना हीं बालों का परमिट है हैंड बालू माफियाओं द्वारा लगभग प्रति टीपर ट्रैक्टर द्वारा बालू गिराने का लगभग 2100 से 2500 सौं दिया जाता है जिससे लगभग प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व का घाटा स्थानी वन कर्मियों की मिलीभगत से हो रहा है इस पर 1 उच्च अधिकारियों को तत्काल गंभीरता से राजस्व हित में विचार करते हुए रोक लगाने वह दोषी वन कर्मियों को दंडित करने की राजस्व हित में अत्यंत आवश्यक है