Breaking:- भीषण गर्मी के कारण परिषदीय विद्यालयों का बदला समय सुबह 7:30से 12 बजे तक के खुलेंगे

सोनभद्र:-प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी ने अपना रौद्र रूप धारण करना प्रारम्भ कर दिया है। ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है।
बता दें कि भीषण गर्मी को हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और यूटा ने एक दिन पूर्व ही जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंप विद्यालय के संचालन समय को परिवर्तित करने की मांग की थी। उक्त पत्रक एवं भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त परिषदीय,मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों हेतु शिक्षण समय प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे कर दिया है। उक्त आदेश का पालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालयों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी