उत्तर प्रदेश
Duddhi::बैंक मैनेजर , बाबू , मोमोज विक्रेता सहित ,बैंक मित्र शाखा कर्मी की रिपोर्ट आयीं पॉजिटिव
Duddhi::बैंक मैनेजर , बाबू , मोमोज विक्रेता सहित ,बैंक मित्र शाखा कर्मी की रिपोर्ट आयीं पॉजिटिव
दुद्धी क्षेत्र के समस्त बैंक मित्रो /बीसी पॉइंट के लोगों की हो कोरोना जाँच
दुद्धी(रवि सिंह)आज शुक्रवार की सुबह क़स्बे के चार लोंगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर क़स्बे में हड़कंप मच गया।अब दुद्धी में कुल पॉजिटिव की संख्या 23 हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार 29 वर्ष बैंक ऑफ बड़ौदा के दुद्धीशाखा प्रबंधक है। पप्पू शर्मा 50 वर्ष बाल विकास परियोजना में बड़े बाबू है। क़स्बा वार्ड नं 3 निवासी कार्तिक कुमार 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय महेंद्र जायसवाल युवक बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बीसी पॉइंट चलाता है।वहीं अरुण कुमार 50 वर्ष निवासी वार्ड नं 3 मोमोज की दुकान चलाते है।