रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुठेर ग्राम समाज की जमीन पर दबंगो का कब्जा
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुठेर ग्राम समाज की जमीन पर दबंगो का कब्जा
:-लगातार मौके पर पहुच रही है डायल 100
:-डायल 100 पहुचने पर कब्जा धारी रफू चक्कर
:-ग्राम प्रधान लेखपाल इसपर नही ले रहे है सज्ञान
:-लेखपाल बोलते है कि सिगेटरी को लगवाना है बागवानी में पौधा जमीन कुछ दिन पूर्व नापी की गई है और जो इसपर कुछ लोग कर रहे है बाद में उसको हटा दिया जाएगा खांली है तो कर रहे है लोग हम किसको मना करे।
:-वही शिकायत के बाद आज मौके पर पहुचे लेखपाल,प्रधान गाँव के कुछ लोग लेकिन कोई मामला नहीं समझ मे आया आखिर लेखपाल क्यो हट रहे है पीछे कब्जा धारी पर क्यो नहीं कर रहे है कार्रवाई
:-बार बार शिकायत करने के बाबजूद भी क्यो कर रहे है आना कानी उस भूम पर क्यो नहि लगवा रहे है प्रधान,सिगेटरी,लेखपाल पौधा
:-काश्तकार के जमीन के बगल में बागवान जमीन करा रहा है खूनी सघर्स
:-इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी को भी दिया गया है और तहसीलदार के पोर्टल पर आईजीआरस के माध्यम से भी भेजा गया है
:-गाँव के कुछ लोग इस बागवान जमीन को लेकर छोटे लोगो से पट्टा देने के नाम पर लुभाया गया है ।
:-आज नहीं तो कल हो सकती है मुठेर में कोई घटना