उत्तर प्रदेश
100 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
100 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सतौहा गांव मे क्षेत्राधिकारी घोरावल राम आशीष यादव के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम दो घरों में दबिस देकर 3 क्विंटल लहन नष्ट किया। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह के साथ मौजूद फोर्स ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब बनाने वाले उपकरण बरामद करते हुए मौके पर मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बसंती देवी पत्नी संजय, प्रभात पुत्र संजय तथा सुनीता पत्नी ओंकार के घरों में छापेमारी के दौरान 100 लीटर शराब बरामद किया गया। जिसमें नौसादर भी मिश्रित था। मौके पर तीन कुंतल लहन को नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया। तीनो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।