उत्तर प्रदेश
अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोचा
अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोचा
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया मोड़ के पास अवैध हथियार के साथ पुलिस ने देर रात एक व्यक्ति को दबोचा। अवैध हथियारों की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये अभियान के क्रम में कोतवाली निरीक्षक सघन जांच मे लगे है। उन्होंने बताया कि अंकित कुमार पुत्र सुकालू निवासी बकौली को जुड़िया मोड़ के पास संदिग्ध हालात में देखा गया।कड़ाई से पूछे जाने पर तथा उसकी स्थिति को देख कर तलाशी ली गई। उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उसे गिरफ्तार किया गया तथा उसके खिलाफ मु0अ0सं0 90/20 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।