खुशखबरी::जनपद के घोरावल ,राबर्ट्सगंज तथा दुद्धी के बाजार खुलेंगे 27 जुलाई से
खुशखबरी::जनपद के घोरावल ,राबर्ट्सगंज तथा दुद्धी के बाजार खुलेंगे 27 जुलाई से
सोनभद्र : जनपद में कंटेंटमेंट एरिया में सभी दुकानें बंद चल रही है। इस परिपेक्ष्य में 24 जुलाई तक के लिए बाजार बंद किये गए थे। प्रदेश मे प्रत्येक शनिवार तथा रविवार लॉक डाउन रहेगा। जनपद के व्यापारियों तथा प्रबुद्ध वर्गों के लोगों ने कोरोना वायरस के मरीज घोरावल में मौजूदा समय में न पाए जाने से बाजार खोलने के लिए अनुरोध कर रहे है। बड़ी खुशी की बात है कि जनपद के घोरावल ,राबर्ट्सगंज तथा दुद्धी के बाजार 27 जुलाई से खुलने वाले हैं। बाजार खोलने के लिए कोरोना संक्रमण न फैले इसलिए जिला प्रशासन ने नए नए नियम जारी किए हैं। वर्ग ए तथा बी बनाकर रोस्टर जारी कर दुकानें खुलेंगी। आगामी सप्ताह मे पड़ने वाले वर्ग ए, सोमवार बुधवार तथा शुक्रवार को एक पटरी पर की दुकानें खुलेंगी। वर्ग बी, मंगलवार तथा गुरुवार को दूसरी पटरी की दुकाने संचालित होंगी। उसके बाद के सप्ताह में ठीक उसका उल्टा रहेगा यानी कि रोस्टर ए को बी में बदल लिए जाएंगे।तथा बी को ए मे। सोशल डिस्टेंसिंग तथा सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ दुकाने खुलेंगी। अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने आदेश जारी किए हैं।