मारवाड़ी युवा मंच द्वारा के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपणसोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच शाखा सोनभद्र एंव मारवाड़ी महिला मंच सोन शाखा द्वारा आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर के मध्य स्थित हनुमान मंदिर में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ॥ मंच के अध्यक्ष पंकज कानोडिया एंव सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पौधा रोपण किया गया । अध्यक्ष पंकज कानोडिया ने कहा कि इस वर्ष मौसम काफी अच्छा है और आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये ॥ महिला मंच अध्यक्षा निशा अग्रवाल ने कह कि आप सभी अपने अपने घरों में एक पौधा अवश्य लगाये ॥ साथ ही वहा पर उपस्थित लोगो को आरोग्य सेतु एप लोड करवाया एव लोगो को करवाने के लिए कहा ॥ मीडिया प्रभारी हिमांशु केजरीवाल द्वारा सभी को पौधा रोपण हेतु प्रेरित किया गया ॥
महामत्री सचिन अगवाल द्वारा पर्यावरण के विषय के बारे मे जानकारी दी गई ॥ कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रान्तीय रक्तदान संयोजक शिखर केडिया तरुण केडिया हर्षित चौधरी रितेश अग्रवाल किशोर केडिया महिला मंच से निक्की कनोडिया पूजा अग्रवाल दीप्ति केडिया आदि उपस्थित रहे