उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र,ओबरा पैसे के विवाद में गए मौके पर पुलिस के ऊपर पथराव में दो पुलिसकर्मि घायल

अशोक कनोजिया,,
सोनभद्र,ओबरा पैसे के विवाद में गए मौके पर पुलिस के ऊपर पथराव में दो पुलिसकर्मि घायल। ओबरा थाना अंतर गत पैसे को लेकर होने की जानकारी पर मौके पर पुलिस होती तो दबंगों ने ईट पत्थरों से पुलिस पर जबरदस्त हमला कर दिया क्षेत्रराधिकरी ओबरा नेे बताया गया कि हमलावर चार थे घटना को अंजाम देने के बाद चारों फरार हो गए घटना में गंभीर रूप से घायल दो सिपाही विनोद तिवारी व सुदीप कुमार का सीएचसी चोपन में इलाज चल रहा है मौके पर भारी फोर्स मौजूद ओबरा सेक्टर 10 रेलवे लाइन की घटना
सीओ ओबरा ने बताया कि हमलावर चार थे उनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी