उत्तर प्रदेश
वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एस डी ओ ने की जांच
वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एस डी ओ ने की जांच
बीजपुर(बग्गा सिंह)सोनभद्र,रेनुकूट वन प्रभाग के एस डी ओ कुञ्ज मोहन बर्मा ने शनिवार को सिरसोती पौध रोपड़ व स्थानीय परियोजना के एस डाइक के लिए अधिगृहित जमीन जाँच के मामले में बीजपुर पहुँचे।उन्होंने दोनों मौकों का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत बीजपुर बाजार पहुँचे जहाँ उन्हें वन भूमि अतिक्रमण करने की शिकायत मिली उसे भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
पत्रकारों से पूछ ताछ में उन्होंने बताया कि गलत शिकायत करने वालो की हकीकत जाँच होगी की वास्तविकता क्या है ।इस मामले को गम्भीरता से लेकर अभिलेखिय रिकार्ड के अनुसार बिधिवत जांच कराकर कार्यवाई करवाऊँगा दोष मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बीजपुर बैढन बाईपास और बाजार के कुछ मौकों की जाँच वन रेंजर जहीर मिर्जा,उप वन रेंजर पंकज सिंह के साथ किया।