उत्तर प्रदेश
कुए में युवक का मिला शव
कुए में युवक का मिला शव
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)रायपुर थाना क्षेत्र के पटबध में शनिवार को सुबह दस बजे घर निकला युवक लालता भारती उम्र,22वर्षीय पुत्र रामबेलाश भारती जब समय से घर वापस न हुआ तो परिजन युवक को खोजने लगे तो घर के दरवाजे पर बना कुआ में उतराया मिला कुए में युवक का शव देख परिजनों में
मातम छा गया मौके पर पहुची रायपुर पुलिश शव को कुआ से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया इस संदर्भ में कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर ने बताया कि लालता भर्ती पुत्र रामबेलश कुऐ में गिर गया था जिसकी मृत्यु हो गयी है शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है !