अज्ञात बीमारी से सफाईकर्मी की मौत

अज्ञात बीमारी से सफाईकर्मी की मौत
7- 8, माह पूर्व से अजय कुमार सफाई कर्मी का कर रहा था कार्य
दो-तीन दिन पूर्व से कई रोगों से ग्रसित था
लॉकडाउन बंदी की वजह से प्राइवेट चिकित्सक के यहां से चल रहा था इलाज
शनिवार की भोर में सफाई कर्मी ने तोड़ा दम
मधुपुर(शिव प्रसाद वर्मा)ग्राम पंचायत मधुपुर में विगत 7 – 8 माह से कार्यरत सफाईकर्मी की अज्ञात बीमारी से हुई मौत ।जानकारी के अनुसार अजय कुमार (40) पुत्र स्व0 द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम रजदे पुर रौजा, जनपद गाजीपुर, वर्तमान समय मे सफाई कर्मी के पद पर ग्राम सभा मधुपुर में कार्यरत था , कर्मी का एक पैर फाइलेरिया से पूर्ण रूप से ग्रस्त हो गया था। अजय कार्य भी नही कर पा रहा था। फिर भी उसकी तैनाती बनी हुई थी , शुक्रवार को दस्त होने की शिकायत पर उसने स्थानीय निजी चिकित्सक से कुछ दवा लिया था, परंतु भोर में ही उसकी मृत्यु हो गयी।मृतक को एक पुत्र व दो पुत्रियां क्रमशः 12 वर्ष , 6 वर्ष व 3 वर्ष हैं। मृतक की पत्नी चंदा देवी साथ ही रह रही थी। चंदा देवी द्वारा अपने परिजनों को घर पर सूचना दे दी गयी है आगे की कार्यवाई के लिए परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उधर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होते ही कोरोना वायरस के जांच हेतु जिले से मधुपुर सैंपल लेने हेतु टीम पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है।