संदिग्ध परिस्थितियों मे वृद्ध की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों मे वृद्ध की मौत
करमा(मुस्तकीम खा)थाना क्षेत्र के बन्दरदेवा निवासी लाले बैगा (80) पुत्र कालू बैगा की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृतक के पोता रामसूरत बैगा ने बताया कि चार बजे वह अपने दादा को गांव के एक खेत में मरणासन्न अवस्था में देखा। उसे कंधे पर टांग कर गांव में एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले गया। जहाँ स्थिति गम्भीर समझ मे आई। उसने 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस की सहायता से दादा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल लाया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि बन्दरदेवा निवासी एक वृद्ध व्यक्ति को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया। इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर घोरावल चौकी इंचार्ज दूधनाथ द्विवेदी अस्पताल पहुंचे।और थोड़े ही समय मे कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह भी पहुंचे।पुलिस विधिक कार्यवाही मे जुटी रही।