उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली से दो लोग अचेत
आकाशीय बिजली से दो लोग अचेत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली से दो लोग अचेत हो गए। लाली निवासी भान सिंह बैसवार पुत्र दुलारे और सुरेश मौर्या पुत्र सूबेदार मौर्या शनिवार को दिन में करीब साढ़े चार बजे के लगभग अपने अपने खेतों में मक्के के खेत में खर पतवार की सफाई कर रहे थे।उसी दौरान गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों अचेत हो गए।पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को अचेतावस्था में नजदीक के घुवास कालोनी स्थित निजी क्लिनिक मे ले गए। कुछ देर बाद बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल मे भर्ती कराया गया।