सोनभद्र-: रेणुकूट के प्लांट 2 कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 1 व्यक्ति का शव
अनमोल कुमार सिंह , रेनुकूट।
सोनभद्र-: रेणुकूट के प्लांट 2 कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 1 व्यक्ति का शव
रेणुकूट। रेणुकूट चौकी अन्तर्गत प्लांट -2 कॉलोनी परिसर मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का शव कमरे में पड़ा मिला। बता दूं कि अकेले रह रहे रामधनी पुत्र रामप्यारे उम्र 53 वर्ष की लाश प्लांट 2 स्थित I-1760 में मृत पड़ी हुई थी मृतक के पुत्र कामेश्वर ने पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी से बताया कि पिता से कल रात मेरी वार्ता हुई थी जो कि हल्की तबीयत खराब होने की बात कह रहे थे। जब मै दोबारा सुबह उनसे संपर्क करने की कोशिश किया तो वे फोन नहीं उठा रहे थे तो मै रावर्टसगंज से रेनुकूट आ गया और जब अपने क्वार्टर पे पहुंचा तो देखा कि खिड़की खुली हुई है पिता बेड पर लेटे हुए थे और दरवाजा अंदर से बंद था तभी पुलिस को सूचना देकर और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो वह बेड पर मृत अवस्था में लेटे पड़े थे। वही लडके ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार कल वह प्लांट से बी शिफ्ट ड्यूटी करके रात 11:30 बजे अपने रूम पर आए थे और वह कार्बन प्लांट मैकेनिकल मेंटेनेंस वर्क में कार्यरत थे।