संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत,जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र:-दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मूरता गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत हो गईं | जानकारी के अनुसार मूरता गांव निवासी 60 वर्षीय काशी प्रसाद पुत्र रामजीत बुधवार को सुबह लकड़ी चुनने जंगल गए थे। दोपहर बाद जंगल से अपने घर को वापस हुए। पुलिस के अनुसार शाम को अपने घर से गांव में ही कहीं जाने के लिए निकले। कुछ देर बाद किसी ने उन्हें घर से लगभग 150 मीटर दूर अचेतावस्था में पड़े देखा तो घरवालों को सूचित किया। मौक़े पर जुटे लोगों में से किसी ने उनकी नब्ज टटोली तो वो थम चुकी थी। देर शाम इसकी सूचना पुलिस को दी गईं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि जंगल में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा