ब्रेकिंग::फांसी लगाकर युवक ने दी जान
ब्रेकिंग::फांसी लगाकर युवक ने दी जान
मामला बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव का मामला
बभनी(अजीत पांडेय)के चौना गांव के बहेराडोर में अनिल पुत्र महेशर उम्र 33 ने शनिवार की रात 11बजे घर के बडेर मे गमछे का फंदा बनाकर झूल गया परिजनो ने तत्काल फंदा काट कर निचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत होगयी ।परिवार के मुताबिक सुबह घर से तीन सै रुपयों लेकर गया था ।रात को घर लौटा तो पत्नी से पैसे के लेकर झगड़ा हुआ होने लगा । थोडी देर बाद
अनिल ने कमरे का दरवाजा बन्द कर लिया ।पत्नी ने खोलवाने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसने दरवाजा नही खोला ।शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुये तो दरवाजा तोडा गया ।अन्दर अनिल फंदे पर झुल रहा था लोगो ने जल्दी से निचे उतारा ।लबतक उसकी मौत होगयी थी। घटना की सुचना बभनी पुलिस को दि गयी ।पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गयी ।मृतक के तीन बच्चे हैं । घर मे कोहराम मचा हुआ है पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हैं ।वह बार बार खुद को कोश रही हैं।
नोट -विगत एक साल पहले घर मे आग लगाने से मृतक के दो बेटों की आग मे जलने से मौत हो गयी थी ।उस घटना से अनिल को बहुत सदमा लगा था ।