ब्रेकिंग::किराना व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी
ब्रेकिंग::किराना व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी
ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)नगर के बड़े किराना व्यवसायी राधेश्याम बंसल के राम मंदिर कालोनी स्थित आवास में शनिवार देर रात चोरी हो गयी।चोरों ने 2.22 लाख नगद सहित 10 लाख के समान पर हाथ साफ किया।चोरी के दौरान पूरा परिवार घर मे ही था।वर्तमान में घर का सुंदरीकरण चल रहा था लिहाजा इसी काम में लगे मजदूरों पर भी शक किया जा रहा है।चोरों ने खिड़की के अंदर से घर का दरवाजा खोलकर दराज में रखे चाबियों को खोजा।उसके बाद एक अन्य रूम के अलमारी से एक बैग जिसमे 2.22 लाख नगद सहित जरूरी कागजात थे उसे उठाया।साथ ही गहनों वाले डब्बे पर हाथ साफ कर दिया।गौर करने वाली बात है कि पूरा परिवार घर मे ही सोया हुआ था।व्यवसायी राधेश्याम बंसल ने बताया कि दो मोबाइल भी चोरी किया गया है।
बताया कि एक मंगलसूत्र,दो जोड़े कंगन,दो जोड़े कान के झुमके एवम दो पीस अंगूठी आदि की चोरी हुई है।इसके अलावा घर के अन्य हिस्सों से गायब समानों के बारे में जानकारी ली जा रही है।उधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गोयल ने पुलिस से तत्काल चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक ओबरा सीओ भास्कर वर्मा ने मौके का मुआयना कर जल्द चोरी का पर्दाफाश करने की बात कही।