उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::कोविड-19 के जांच मे 4 बैंक के कर्मचारी निकले पाजिटिव
ब्रेकिंग::कोविड-19 के जांच मे 4 बैंक के कर्मचारी निकले पाजिटिव
डाला(संवाददाता अनुराग कुमार) क्षेत्र के जवारी डांड मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरगमुरा के द्वारा जिले के बढ़ते हुए कोविड-19 के मरीज को मध्य नजर रखते हुए 26/7/2020 को कोविड-19 जीटी कीट के द्वारा आज लगभग 100 लोगों की जांच की गई जिसमें से चार संक्रमित पाए गए प्रीतेश एमएस गुरमुरा स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा यह बताया गया की रेणुकूट के लगभग 22 जांचों में
4 कोविड-19 के लक्षण पाए गए, लगभग 80 लोगों की जांच जवारीडाड, गुरमुरा के व्यक्तियों की हुई और वह सब संक्रमण के बाहर पाए गए स्वास्थ्य अधीक्षक ने बताया कि जिन चार लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया है वह एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी हैं उन्हें होम आइसोलेशन के लिए कह दिया गया है
इस समय कोरोना के समय मे प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को तथा नये अधिवक्ताओ की आर्थिक स्थित अत्यंत दयनीय है । ऐसे समय मे सरकार तथा उनके
जनप्रतिनिधि को इनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए ।क्योंकि ये इस देश व समाज के महत्वपूर्ण इकाई है। ये लोग अपनी पीड़ा इस समय किसी से कहने नही जायेंगे बल्कि ऐसी दुख की घड़ी मे उनकी मदद करनी चाहिए। धन्यवाद।