बिजली पोल के स्टे वायर में करंट से विवाहिता की मौत, मचा कोहराम

सोनभद्र:-सदर कोतवाली क्षेत्र के नौगाव खुर्द गांव में गुरुवार को बिजली पोल के स्टे वायर में करंट उतरने से एक विवाहिता की मौत हो गई। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब सात बजे नौगांव खुर्द गांव निवासी सुनील पांडेय की पत्नी नित्या देवी (29) घर के समीप बिजली के लगे पोल के पास थी। उसी समय उनका हाथ बिजली पोल के स्टे वायर से स्पर्श कर गया। स्टे वायर में करंट होने की वजह से नित्या गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार के लोग आनन-फानन में महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को दारोगा साजिद यादव और महिला पुलिस कर्मी के साथ शव का पंचनामा कर पीएम कराया। दारोगा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। उधर मृतका के पति का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से उसकी पत्नी की जान गई है। उन्होंने कहा कि बिजली के जर्जर तारों को ठीक किया गया होता तो स्टे वायर में करंट नहीं उतरता। कुछ माह पूर्व सर्पदंश से सुनील के बेटी की मौत हो गई थी। पहले बेटी और पत्नी के मौत होने से सुनील के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।