मार्ग के किनारे विशालकाय सूखा पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत
मार्ग के किनारे विशालकाय सूखा पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अंजानी में बीजपुर-रेनुकूट मुख्य मार्ग के किनारे बस्ती के बीच मे विशालकाय सूखा पेड़ बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है पेड़ की स्थिति देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कभी भी धराशायी हो सकता है और इसी पेड़ के ठीक बगल से ग्यारह हजार हाइवोल्टेज बिजली का तार गया हुआ है यदि कहीं पेड़ गिरते समय बिजली के तारों को अपनी चपेट में ले लिया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पूर्व इसी पेड़ के बगल का एक सूखा पेड़ गिरने से एक ग्रामीण का घर छतिग्रस्त होने के साथ ही 2 बैलों की मौत हो गयी थी तथा रेनुकूट-बीजपुर मुख्य मार्ग लगभग 8 घंटे तक अवरुद्ध रहा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उक्त दोनों सूखे पेड़ो को काटने के लिए वन विभाग को एक वर्ष पूर्व ही हम लोग प्रार्थना पत्र हम दे चुके है लेकिन आज तक विभाग द्वारा कुछ नही किया गया। यदि शीघ्र ही विभाग द्वारा उक्त सूखे पेड़ का कटान नही किया गया तो कभी भी पेड़ गिरने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है।इस सम्बंध में जब वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक पेड़ का मामला हमारे संज्ञान में नही आया है पेड़ काटने से संबंधित अगर कोई प्रार्थना पत्र मिलेगा तो जांच करवा कर पेड़ का कटान करवा दिया जाएगा।