मानक के विपरित बीजपुर में बना पाच मंजिला मकान लोगो में भय
मानक के विपरित बीजपुर में बना पाच मंजिला मकान लोगो में भय
बीजपुर(बग्घा सिंह)थाना क्षेत्र में बीजपुर बाजार में मानक के विपरित बना मकान लोगो में जबरदस्त डर का माहौल प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजपुर के कुछ लोगो ने बताया कि बीजपुर बाजार में एक पाच मंजिला मकान मानक को ताक पर रख कर बनाया गया है जो कभी भी गिर सकती है प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मंजिला पटिया और लोहे की गाटर पर बिना कालम पिलर का मकान बना है और वह भी लग भग 25 वर्ष पुराना मकान है और इस मकान के ऊपर चार मंजिला मकान बना है जो नीचे का मंजिला जहां तहां दीवारें फट चुकी है बताया जाता है कि पाच मंजिला मकान कभी भी गिर सकती है जिससे कि आस पास में जिनका मकान है उन लोगो में हमेशा डर का माहौल बना रहता है वहीं कुछ लोगो का कहना है जब तेज आंधी तूफान आता है तब हम लोग अपने अपने घरों से परिवार सहित मकान से बाहर आजाते है कि कहीं पाच मंजिला मकान हम लोगो के घर पर ना गिर जाए चुकी पाच मंजिला मकान बिना नक्सा का बना है जिसको लेकर लोगो डर का माहौल बना है वहीं कुछ लोगो ने जिला अधिकारी से पूरे मामले को अवगत कराने की बात कही ताकि इस पांच मंजिले मकान पर कोई ठोस कार्रवाई हो सके ताकि कोई बड़ी घटना को रोका जा सके