उत्तर प्रदेशसोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने 5 एस एच ओ का कार्यक्षेत्र बदला
वली अहमद सिद्दीकी/हाजी सलीम हूसैन )
सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने ला एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए 5 इंस्पेक्टर का कार्यक्षेत्र बदला,
1 ,मिथलेश कुमार मिश्र, को शक्तिनगर से ओबरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया
2, नागेश सिंह को पुलिस लाइन से शक्तिनगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया
3 , अभय सिंह को ओबरा से महिला आयोग एवं महिला बाल सुरक्षा संगठन प्रभारी बनाया गया
4, दिनेश पांडे को पुलिस लाइन से रावटसगंज प्रभारी निरीक्षक बनाया गया
5, सत्यनारायण मिश्रा को रावटसगंज से क्राइम ब्रांच विवेचना बनाए गए