उत्तर प्रदेश
वैनी बाजार में दुसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
वैनी बाजार में दुसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)नगवां ब्लाक के थाना रायपुर क्षेत्र के वैनी बाजार के विद्यालय परिसर के पास कैम्प लगाकर रविवार के दिन कोरोना का जांच किया जा रहा था कि जैसे ही
एक लड़का का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिला की पूरे वैनी बाजार में हड़कंप मच गया। जिसको लेकर वैनी बाजार में दुसरा कोरोना पॉजिटिव केश हो गई। डाक्टर रविन्द्र कुमार बिंद द्वारा बताया गया की वैनी दुबेपूर सेमरिया विजवार को मिलाकर 151 कोरोना का जांच किया गया जिसमें वैनी बाजार के एक लड़के का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।