नकाबपोश बदमाशों ने प्राइवेट बस कंडक्टर से लुटे 80 हजार रुपये,जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास सोमवार को भोर में लुटेरों ने एक प्राइवेट बस के चालक से 79300 रुपये व अन्य सामान लूट लिये। क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, कोतवाल दिनेश पांडेय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश ने बताया कि सोमवार की सुबह सुखंदन प्रजापति निवासी हरिहरपुर थाना सरई जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश ने थाना राबर्ट्सगंज पर सूचना दिया कि उससे कुछ लोगों ने रुपये लूट लिये। पुलिस को उसने बताया कि भोर में करीब चार बजे वह मारकुंडी घाटी के पहले टोल प्लाजा के पास बस रुकी। वह टोल प्लाजा से करीब पांच सौ मीटर आगे शौच के लिए बस से उतरा। उस समय तीन चार अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे आ गए। उसके जेब में रखा भाड़े का 79300 रुपये, उसका पर्स जिसमें आधार कार्ड, एटीएम, पैनकार्ड, लाइसेंस, वोटर आइडी व 1400 रुपये थे, जिसे लूटकर ले गये। उसकी सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका है। क्षेत्राधिकारी राजकुमार तिवारी का कहना है कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।