महिला पर हमले के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला पर हमले के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोनभद्र::घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में महिला पर हमले के मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि विसुंधरी निवासी पूनम (30) पुत्री बेचन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 24 जुलाई को वह विसुंधरी गांव में अपने भाई जयमंगल के यहां गई थी।वहां पुरानी रंजिश को लेकर जयमंगल और अन्य परिजनों ने उसे अपशब्दों का प्रयोग किया व मारपीट भी की। उनका आरोप है कि उनका मोबाईल तोड़ दिया गया और उन पर फावड़े से वार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।पुलिस ने घायल पूनम का मेडिकल जांच और उपचार घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया।इस मामले मे पूनम की तहरीर पर शनिवार की देर रात राहुल पुत्र बाबूलाल, ऊषा पत्नी बाबूलाल, स्वाति पुत्री बाबूलाल और जयमंगल पुत्र बेचन के खिलाफ धारा 323,324,504 व 427 के तहत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।