उत्तर प्रदेश

रक्षाबंधन और बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं

रक्षाबंधन और बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं

सोनभद्र::अपर जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद जैसे शांति, सौहार्दपूर्ण त्यौहार को बनाए जाने पर जिला प्रशासन एवं व्यापारियों और समाज के अन्य वर्गों के साथ वार्ता हुई।

बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनभद्र, व्यापारियों एवं विशिष्ट नागरिकों द्वारा रॉबर्ट्सगंज नगर को सामान्य जोन जिला प्रशासन द्वारा घोषित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया और जिला प्रशासन का आभार जताया गया।

जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने एक ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से यह मांग किया कि बनारस के तर्ज पर नगर में भी 4 दिन दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान खोली जाए, साथ ही राखी के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए 3 अगस्त तक राखी मिठाई की दुकान खोली जाए, ताकि आम जनता त्योहार पर खरीदारी कर सकें। मिठाई, फल, सब्जी, दवा, टेंट हाउस, बिल्डिंग मटेरियल इत्यादि की दुकानें प्रतिदिन खोलने की अनुमति जिला प्रशासन को दना चाहिए

व्यापारियों ने नगर में खासतौर से नई बस्ती वार्ड नंबर 24 वार्ड, नंबर 25 सहित अन्य वार्डों में निर्बाध गति से घूमने वाले सूअरों के कारण नगर में संक्रमण रोगों के फैलने की आशंका जताते हुए कहा कि पूर्व में भी इन जानवरों को रोकने और स्वतंत्र विचरण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन विचार परामर्श कर चुकी है और सूअर पालकों पर जुर्माना लगाने की भी व्यवस्था पूर्व में नगर पालिका परिषद द्वारा की गई थी लेकिन उस पर अभी तक अमल नहीं हो सका। साथ ही साथ कंटेंटमेंट एरिया जोन घोषित करने के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा यह आश्वासन नगर वासियों को दिया गया था कि दवा किराने, फल, सब्जी इत्यादि की होम डिलीवरी की जाएगी जिसका पालन नहीं हुआ, साथ ही साथ व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से इस बात को उठाया की अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है।जिसके कारण आम जनता को लाक डाउन और बंदी के समय परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस बैठक में एसडीएम यमुना धर चौहान, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ओ०पी०सिंह, जिलाधिकारी एस राज लिंगम वर्चुअल मिटिंग पर निगरानी कर रहे थे। उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग,जिला महामंत्री विमल अग्रवाल, हिदायत तुल्ला, जिला मीडिया प्रभारी विमल जालान, राधेश्याम बंका, रामेश्वर दास जैन, नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा, महामंत्री चन्दन केशरी, शिव सांवरिया, बलकार सिंह, कृष्ण कुमार जालान,अजहर खान, प्यारे भाई कादरी, प्रशांत जैन,सदर मुश्ताक खान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button