तहसीलदार ने बीडर में छापेमारी कर 60 बोरा यूरिया व 6 बोरा डीएपी किया बरामद ,हड़कप
तहसीलदार ने बीडर में छापेमारी कर 60 बोरा यूरिया व 6 बोरा डीएपी किया बरामद ,हड़कप
दुद्धी(रवि सिंह)ब्लॉक क्षेत्र के बीडर गांव में तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने आज रविवार की शाम चौराहे के समीप दो किराने के दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।जांच में तहसीलदार ने भारी मात्रा प्रतिबन्धित 60 बोरा इफको यूरिया व 6 बोरी डीएपी बरामद किया।तहसीलदार ने माल को सीज करते हुए दुकानदार स्वामियों की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया।तहसीलदार ने कहा कि किसी भी दशा में बरामद माल की बिक्री ना हो नही तो बेचने वालों को जेल भेज दिया जाएगा।तहसीलदार की कार्रवाई से हड़कंप मच गया और बीडर चौराहे पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी।
तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि गोपनीय सूचना पर संदीप पटेल व अजित कुमार के दुकान पर छापेमारी की गई जहाँ से उक्त माल बरामद हुआ।संदीप कुमार के दुकान से 30 बोरी इफको की यूरिया वहीं अजित कुमार के दुकान से 30 बोरी यूरिया समेत डीएपी बरामद की गई है।बोरियों को सीज करते हुए संबंधितों को ही सुपर्द कर दिया गया है।आगे जांच जिला कृषि अधिकारी करेंगे, यह भी जांच होगी कि दुद्धी दीर्घाकार समिति (लैम्पस ) से भारी पैमाने पर यूरिया किसने बेचा।इसके बाद हरखमन के खाद बीज का दुकानदार के बन्द कर कही चले जाने की दशा में सील की कार्रवाई की जा रही थी।खबर लिखे जाने तक प्रक्रिया जारी थी।
किराने दुकानों में खाद की बिक्री पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल
दुद्धी। खाने पीने की दुकानों पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित यूरिया की बिक्री पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है।ग्रामीणों ने कहा कि जिस दुकान पर खाद की बरामदगी की गई उस दुकान पर खाने पीने वाले सामानों की जांच की भी मांग जिलाखाद्य व औषधि प्रशासन अधिकारी से की है।