ग्राम पंचायत पनारी की टेंडर प्रक्रिया अधर में लटका
ग्राम पंचायत पनारी की टेंडर प्रक्रिया अधर में लटका
डाला(अशोक कनौजिया/अनुराग कुमार) डाला हाथीनाला आज दिनांक 27/07 /2020 को ग्राम पंचायत पनारी पंचायत भवन में ग्राम पंचायत पनारी के पक्का निर्माण हेतु निर्माण सामग्री आपूर्ति निवेदक दिनांक 18/07/ 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था जिसमें निवेद्या पपत्रो की बिक्री दिनांक20/07/2020से24/07/2020 को दोपहर 12:00 बजे तक बिक्री होनी थी और 24 को 12:00 बजे तक प्रक्रिया पूर्ण करना था 27 को दोपहर 12:00 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय पर खोलना था समिति के
समक्ष खोला गया जिसमें एक निवेदन प्राप्त हुआ जोकि केजीएन इंजीनियरिंग( जलालुद्दीन)का विभागीय दर से 13 परसेंट कम रेट प्राप्त हुई विभागीय कोरम पूर्ण न होने के कारण आपूर्ति लेवे दितका प्रक्रिया को निरस्त करनी पड़ी इस मौके पर केजीएन इंजीनियरिंग के मालिक जलालुद्दीन ग्राम प्रधान आदित्य नारायण खरवार ग्राम विकास अधिकारी श्री रामविलास यादव उप खंड विकास अधिकारी समाज कल्याण व तकनीकी सहायक श्रीनिवास पटेल ग्राम रोजगार सेवक श्री अमरनाथ ग्राम पंचायत सदस्य गण उपस्थित थे