महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कल पौधा लगाने को लेकर सास ससुर से हुआ था विवाद
मृतिका के पिता ने बेटी के सास,ससुर और पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए म्योरपुर थाने में दी तहरीर
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।थाना क्षेत्र म्योरपुर के किरबिल गांव में सोमवार की सुबह एक महिला का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी मच गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार किरबिल निवासी सजीबा बीबी 33 वर्ष पत्नी शाकिर खान का शव घर में ही रस्सी के सहारे लटकती मिली जिससे गांव में सनसनी मच गई।सूचना पर मौके पर पहुंचे म्योरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आवश्यक पुछताछ करते हुए शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।वहीं नगर उंटारी के विशुनपुरा निवासी मृतका के पिता नियाजुद्दीन ने सास,ससुर और पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए म्योरपुर थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।