उत्तर प्रदेश

राज्यपाल द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि द्वारा नगरवासियों के समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी भारत सिंह से की वार्ता

राज्यपाल द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि द्वारा नगरवासियों के समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी भारत सिंह से की वार्ता

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:नगर पंचायत दुद्धी अंतर्गत 11 वार्डों में कोविड 19 व महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निर्देशित गाईड लाईन का पालन न करने को लेकर राज्यपाल द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी से मुलाकात की वार्ता के दौरान प्रतिनिधि द्वारा नगर पंचायत के द्वारा घर घर वार्ड वाइज सेनीटाइज व मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव , नालियों की तल से सुव्यवस्थित सफाई ,व आरो प्लांट के द्वारा नगर को गंदा पानी सप्लाई किये जाने को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए, साथ ही आवारा पशुओं के पशु स्वामी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई । ज्ञात हो कि नगर पंचायत दुद्धी वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है जिसको लेकर कई बार मीडिया द्वारा भी गंभीर सवाल उठाया जाता रहा है नगर पंचायत द्वारा नगर के लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराए जाने में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है ,नदी का गंदा पानी सीधे सप्लाई किया जा रहा है पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग

पाउडर और फिटकरी का प्रयोग ना होने के कारण पानी शुद्ध रूप से जनमानस को उपलब्ध नहीं उपलब्ध कराया जा रहा ,गन्दा पानी पीने को मजबूर है नगर में संक्रमणों की बाढ़ आ सी गई है । इसको लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी के द्वारा सदस्य को आश्वस्त किया गया कि एक-दो दिन के अंदर घर-घर सैनिटाइज का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा और साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराई जाएगी जिसकी सूचना प्रतिनिधि को दी जाएगी । इस संदर्भ में कई सवाल सैनिटाइजिंग को लेकर उठाए गए थे जल्द जनहित को लेकर समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button