अनपरा पुलिस ने 2 लाख 50 हजार के हेरोइन नजायज के साथ 1 शातिर महिला तस्कर को भेजा सलाख़ों के पिछे,

वली अहमद सिद्दीकी,
अनपरा सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल पिपरी के नेतृत्व में अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय के कुशल निर्देशन में चंद्रभान सिंह चौकी इंचार्ज रेनू मय हमराही हेड कांस्टेबल विशंभर राय हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार प्रजापति महिला कांस्टेबल सुमन लता महिला कांस्टेबल प्रिया वर्मा मय प्राइवेट वाहन प्राइवेट चालक के साथ थाना हाजा से प्रस्थान कर वांछित अभियुक्त जांच प्रार्थना पत्र व वारंटी की तलाश में अनपरा मार्केट महावीर चौक पर मामूर था की जरिए मुस्वीर खास की सूचना पर अनपरा मोड़ से सुबह 7:00 बजे नाजायज 25 ग्राम हेरोइन के साथ अभी युक्ता राजकली पत्नी तुलसीराम निवासी वार्ड नंबर 10 परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0आ0 स0107/22धारा 8/81 एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यालय प्रेषित किया गया,
थाना अनपरा सोनभद्र, ,