उत्तर प्रदेश
छुट्टा बैल के हमले बृद्ध की मौत
छुट्टा बैल के हमले बृद्ध की मौत
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुनर्वास प्रथम स्थित एक बृद्ध की मौत बैल के हमले से सोमवार की सायं हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरि देव् प्रसाद 82 वर्ष अपने घर के पास खड़े थे इसी बीच छुट्टा बैल अचानक हमला कर दिया जिससे उसकी चपेट मे आने से आंतरिक चोट शरीर में आ गई।बेहोशी के हालात में परिजनों ने आनन फानन में यन टी पी सी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई।इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह बैल एक पशुपालक का पालतू जो कई घटनाएं इसके द्वारा हो चूका है पशुपालक के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।