ब्रेकिंग, चला बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण कारियों में दहशत का माहौल
ऊर्जांचल नगरी ओबरा में अतिक्रमण पर फिर चला बाबा का बुलजोडर,निवासियों में मचा हड़कम्प।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र
– ऊर्जांचल नगरी ओबरा में अतिक्रमण पर फिर चला
बाबा का बुलजोडर।
– ओबरा उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार थाना प्रभारी एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मौके पर मौजूद।
– बाबा भोगा सिंह चौराहे से लेकर चोपन रोड तक चला अतिक्रमण पर बाबा बुल्डोजर
– बुल्डोजर के चलने से स्थानीय दुकानदारों,निवासियों में मचा हड़कम्प।
–
ओबरा/सोनभद्र। आज सोमवार को जनपद सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस बल की मदद से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन द्वारा बाबा भोगा सिंह चौराहे से चोपन रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बाबाजी का बुलडोजर फिर गरजा। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में दर्जनों दुकानों के बाहर से अवैध अतिक्रमण के साथ-साथ टीन-टप्पड़ और सीमेंटेड वारजे को बुलडोजर से हटवा दिया गया।कई दुकानों के लोहे के शटर को भी बुलडोजर के पंजे से ढहा दिया गया। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर लगातार अभियान चलाकर खाली कराया जा रहा है जैसे-जैसे बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया जा रहा था वैसे ही वैसे दुकानदार अपने टीन-टप्पड को खुद हटाने में जुट गए फिलहाल प्रशासन द्वारा ओबरा में अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है
ओबरा तहसील उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है चाहे टैक्सी स्टैंड हो या अवैध रूप किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है कुछ माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोड की नापी करके पटरी के दोनों और दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण खाली कराने के लिए लाल निशान लगाया गया था जिसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई इसी क्रम में कार्रवाई की जा रही है।