दो मोटरसाइकिल की आपसी भिडंत में एक घायल

दो मोटरसाइकिल की आपसी भिडंत में एक घायल
मामला बभनी थानाक्षेत्र के अरझट गांव का
बभनी(अजीत पांडेय)थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक से काम करके आते वक्त अरझट में दो बाइक आपस में विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार के चलते दोनों में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के अरझट गाँव निवासी एक युवक रोजाना एनटीपीसी पावर प्लांट बिजपुर में काम करने जाता था जो रविवार को लगभग 3 बजे अपने घर की ओर लौट रहा था कि अचानक अरझट पहुचते ही एक नाबालिग युवक के विपरीत दिशा में आने से जोरदार टक्कर मार दिया* *जिससे दूसरी ओर से आ रहे अरझट निवासी जयप्रकाश पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र 26 वर्ष की स्पोर्ट गाड़ी में धक्का मार दिया बिपरीत दिशा से आ रहे नाबालिग लड़के का नाम धुन्नू पुत्र रामनरेश हरिजन उम्र 17 वर्ष बताया गया जिसके साथ टक्कर होने से जयप्रकाश घायल हो गया जिसमें उसके हाथ की उंगली टूटने के साथ उसे शरीर के पैर व अन्य कई भागो में काफी चोट आया है।
जिसके बाद धुन्नू के पिता रामनरेश निवासी चपकी के पास जाकर जब जयप्रकाश के परिवार जनों ने बातचीत करनी चाही तो उन लोगो द्वारा पीड़ित परिवार के ऊपर एससी एसटी एक्ट लगवाकर जेल भेजवाने की धमकी दी गई जिससे पीड़ित परिवार में भय व्याप्त करते हुए न्याय की गुहार लगाया है।