दुद्धी प्रखण्ड विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्तावो ने विजयगढ़ दुर्ग मन्दिर के मूर्तियों को तोड़े जाने पर जताया
दुद्धी प्रखण्ड विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्तावो ने विजयगढ़ दुर्ग मन्दिर के मूर्तियों को तोड़े जाने पर जताया रोष
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र::आज विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल दुद्धी प्रखण्ड के कार्यकर्तावो ने विजयगढ़ दुर्ग किले में स्थित मंदिर के मूर्तियों को तोड़े जाने के विरोध में दुद्धी प्रखण्ड के कार्यकर्तावो ने श्री संकट मोचन मन्दिर पर बैठक कर के प्रसाशन के खिलाफ रोष जताया । इस दौरान जिला संगठन मंत्री श्रीमान चंदन जी,व विहिप संरक्षक चेतन श्रीवास्तव,संदीप गुप्ता,बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक आलोक जायसवाल ने कहा कि सोनभद्र मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर कई ऐतिहासिक तथ्यों व गाथावो को अपने मे समेटे विजयगढ़ दुर्ग पर भवन रानी महल,चन्द्रकान्ता महल,कचहरी,कैदखाना,गजशाला,अश्वशाला,सहित छोटे बड़े सात सरोवर विधमान है ।यह किला काशी स्टेट के अंतर्गत आता है ।खजाने की खोज में प्रतिदिन विधर्मियो द्वारा खन खोद के कारण प्राचीन धरोहरों का हरण हो रहा है ।रामसरोवर के किनारे अति प्राचीन गणेश मन्दिर में जो कुछ बची खुची मूर्तिया थी उसे सोनभद्र प्रसाशन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर का बरामदा पुजारी निवास हवन कुंड अस्थायी यज्ञशाला एवमं ध्वज उखाड़ दिया गया!प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार स्थानिय पुलिस जूता पहन कर मन्दिर में प्रवेश किया त्रिशूल को उखाड़ा और अभद्र टिप्पणी की जो हिन्दू समाज व देवी देवताओं का घोर अपमान है।एक तरफ जहाँ अयोध्या भव्य राम मंदिर की आधारशिला मा०मोदी जी एवं योगी जी द्वारा रखी जानी है और जिसके उपलक्ष्य में सम्पूर्ण हिन्दू समाज दीपोत्सव एवं घण्टा घड़ियाल बजाकर इसका स्वागत करने वाला है वही सोनभद्र का जिला प्रशासन सरकार को बदनाम करने के लिये अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर और मूर्तियों को तोड़ रहा है जिसे हिन्दू समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगा किले पर श्रद्धालुओं एवमं मीडियाकर्मियों को जाने नही दिया जा रहा है वहाँ ऐसा क्या हो रहा है ।जिसे समाज व मीडिया से छिपाया जा रहा है आजाद भारत मे ये पहली घटना है कि मंदिर में प्रवेश पर प्रशासन के तुगलकी ताला लगा दिया है सोनभद्र जिला प्रशासन के इस कृतज्ञ को बर्दाश्त नही किया जाएगा लोकतांत्रिक तरीके से इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा!इसलिये आज सब हम विहिप के कार्यकर्ता बन्धु मीडिया के माध्यम से हम सब सरकार से मांग कर रहे है ।कि एसओ बरकोनिया को तत्काल
निलंबित किया जाए,मंदिर में दर्शन व पूजन की तत्काल अनुमति प्रदान की जाए,अतिक्रमण के नाम पर मूर्ति तोड़े जाने का कारण स्पष्ठ किया जाए,इस मामले में संलिप्त पदाधिकारी चाहें कोई हो उसे दंडित किया जाए।अगर हमारी मांगे पूरी नही की जाती हम विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता आंदोलन करने,धरना देने,जेल भरो आंदोलन के लिये बाध्य होने जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान विकास अग्रहरी,मनीष जायसवाल,सोनू जायसवाल,संगम गुप्ता,भोलू जायसवाल,कुंदन कुमार,मोहित जायसवाल,कौशलेंद्र अग्रहरी,मौजूद रहे,इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया।कार्यक्रम का संचालन मनीष जायसवाल के द्वारा किया गया।