उत्तर प्रदेश
फाँसी की खबर से क्षेत्र में मची सनसनी

फाँसी की खबर से क्षेत्र में मची सनसनी
डाला(संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि)हाथीनाला पुलिस टीम थाना क्षेत्र के खोखा से बहेराडोल के रास्ते थाने की तरफ गस्त करते आ रही थी कि चरवाहों द्वारा गाड़ी रोक कर बताया गया कि जंगल मे एक व्यक्ति फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ऐसी सूचना पाकर पुलिस टीम सकते में आ गयी और मौके पर पहुंच कर आस पास के लोगो से पता करना सुरु कर दिया तो पता चला कि मृतक सतेन्द्र चेरो पुत्र रामलखन चेरो उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी बहेराडोल थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र का है लाश को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेजा जा चुका है एस ओ हाथीनाला द्वारा बताया गया कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है और लायन आर्डर की कोई समस्या नही है।