कांग्रेसजनों ने पूर्व जिलाअध्यक्ष मा0 अरूण कुमार सिंह का किया सम्मान
*कांग्रेसजनों ने पूर्व जिलाअध्यक्ष मा0 अरूण कुमार सिंह का किया सम्मान
सोनभद्र::लॉकडाउन में समाज, प्रशासन एवं कांग्रेस पार्टी के लिए किए योगदान को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस के पूर्व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी मोहन बियार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मा0अरूण कुमार सिंह को सम्मानित किया एवं राजनीतिक चर्चा भी हुई। उक्त मौके पर पूर्व जिलाअध्यक्ष मा0 अरूण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरे समाज को मिलजुलकर लड़ना है एवं जिस प्रकार से कोरोना के मामले सोनभद्र में बढ़ रहे हैं वह चिंता का विषय है, जिसकी रोकथाम हम सबको स्वयं सजग होकर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करके ही किया जा सकता है। जिससे हम सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगे
पूर्व जिलाध्यक्ष मा0 अरूण कुमार सिंह ने आगे कहा कि आदरणीया प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व मे हमें एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करना है और लॉकडाउन के दौर में बेरोज़गारी के कारण लोग विशेष रूप से युवा, व्यापारी, किसान आदि मानसिक अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं। जिससे परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं जिस पर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है व रोज़गार सृजन कार्यक्रमों में तेज़ी लाकर रोज़गार परक कार्यक्रम संचालित करने चाहिये। जिसमें राजस्व विभाग एवं जिला रोज़गार कार्यालय के सहयोग से गांव-गांव शिविर लगवाकर उक्त समस्या से निजात दिलाई जा सकती है।
उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से पी0सी0सी0 व पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नूरूद्दीन खाँ उर्फ बाबू भाई, पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी कन्हैया पाण्डेय, पूर्व महासचिव सेराज हुस्सैन, सुरेश यादव, जगदीश सिंह, विवेक गिरी, अरुण कुमार एडवोकेट, शिवनाथ कोल, मनीष पाण्डेय, अभिषेक जी, प्रदीप कुमार बियार, श्यामसुंदर भारती, चंद्रमणि भारती, अंकित सिंह, विकास भारती, राकेश भारती, श्यामलाल बियार, मनोज, वैजयंती, आदि रहे।कार्यक्रम के अंत में पूर्व जिलाध्यक्ष महोदय मा0अरूण कुमार सिंह ने आशिर्वाद स्वरूप पूर्व जिला सचिव मोहन बियार को दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य हेतु आशिर्वाद दिया तथा आए हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।