उत्तर प्रदेश
अन्धाधुन्ध विद्युत कटौती से ग्रामीण हुए परेशान
अन्धाधुन्ध विद्युत कटौती से ग्रामीण हुए परेशान
(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन)सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के गुरमा विद्युत फिटर से इन दिनो जबरजस्त अन्धाधुन्ध विद्युत कटौवती से भीषण गर्मी तपीस से आम जनजीवन बेहाल है वहीं बदलते मौसम से ग्रामीण अंचल में बीमार लोगों की और ही बुरा हाल है। गुरमा विद्युत फीटर की अनियमित कटौती से गुरमा मारकुण्डी केंवटा सलखन रजधन पईका भभाईच बघनार पथरहा बेलकप चिरहुली पटवध कनछ कन्होरा पकरी से लेकर बिहार के वार्डर बसुहारी चकरिया इत्यादि पहाङी ग्रामीण अंचल के आदिवासी बनवासी बनबन्धु भी विद्युत उपभोगता इस कटौवती से अत्यधिक परेशान है।इस सम्बन्ध में विद्युत उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से अविलम्ब उचित कार्यवाही की मांग की है।