उत्तर प्रदेश
सपा नेता ने जरुरतमंदो को बाँटा मास्क
सपा नेता ने जरुरतमंदो को बाँटा मास्क
पिपरी /सोनभद्र पिपरी नगर में समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष व समाजिक कार्यकर्ता राजू पनिका की टीम ने घूम घूम कर जरुरतमंद लोगो में मास्क का वितरण किया एवं लोगो को कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरुक किया ।उन्होने लोगो से अपील की सभी नगरवासी भारत सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए अनावाश्यक रुप से घरो से न निकले,दो गज की दूरी
बनाते हुए ही कही जाये,साबुन से हाथ बराबर धोते रहे साथ में मास्क हमेशा लगाये रहे ।मास्क वितरण के दौरान शांतनु कुमार!वेद प्रकाश पाठक,आशुतोष,सूरज राय शामिल रहे ।