वन कर्मी व पुलिस ने रात्रि में किए गए अवैध निर्माण को हटाया
वन कर्मी व पुलिस ने रात्रि में किए गए अवैध निर्माण को हटाया
बीजपुर (बग्घा सिंह)सोनभद्र:स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर के मुख्य बाजार के समीप विवादित भूमि पर सोमवार की रात्रि किसी के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को मंगलवार की सायं जरहाँ रेंज के वन कर्मियों व बीजपुर थाने के पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके हटाया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर कब्जा करने के उद्देश्य से किसी भूमाफिया ने सरिया द्वारा ढलाई करके तीन स्थानों पर कालम खड़ा किया था। नीचे का भाग कंक्रीट व सीमेंट तथा बालू से रातों -रात ढलाई की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। मंगलवार की सुबह उस स्थान के दृश्य को देखकर बाजारवासी हतप्रभ रह गए। किसी ने इस वाकए की जानकारी जरहाँ रेंज के रेंजर जहीर मिर्जा व रेनुकूट वन प्रभाग के डी एफ ओ एम पी सिंह को मोबाइल फोन के जरिए दिया। अधिकारी द्वय ने जब मामले की जांच करवाई तो मामला सही निकला। उन्होंने त्वरित कार्रवाई की कड़ी में अवैध कब्जा को हटवाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया। आदेशो के अनुपालन में वन कर्मियों ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाया। डी एफ ओ श्री सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध अतिक्रमण करेगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वह चाहे कितनी ही पहुँच वाला और प्रभावशाली क्यों न हो। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी और उसका स्थान जेल होगा। रेंजर मिर्जा ने कहा कि यदि ऐसे कार्यो में किसी भी वन कर्मी की संलिप्तता पाई जाएगी तो जांच के उपरांत उसे भी बख्शा नही जाएगा।
अतिक्रमण हटाने के समय मौके पर वन रक्षक राजबली सिंह,रमजान खान व अन्य वन कर्मी के साथ-साथ बीजपुर थाने के उप निरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।