उत्तर प्रदेश

अप्रैल, मई-जून की फीस माफी को लेकर युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

अप्रैल, मई-जून की फीस माफी को लेकर युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
1- कोरोना महामारी में दैनिक जीवन ही चलाना कठिन
2-आम जनमानस के हितों को देखते हुए अप्रैल मई-जून की फीस होनी चाहिए माफ
3-कॅरोना महामारी के बीच युवा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से फीस माफी के लिये मिला

sonabhadra::भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )अध्य्क्षता में युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधि सोनभद्र जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें अप्रैल-जून माफ करने हेतु ज्ञापन दिया ,आशू दुबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कॅरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले रखा है जहां एक तरफ व्यापारी ,किसान ,बेरोजगार, ठेकेदार व हर वर्ग अपना दैनिक जीवन बड़ी मुश्किलों के साथ व्यतीत कर रहा है उस स्थिति में अप्रैल मई-जून की फीस अगर माफ हो जाएगी तो आम जनमानस को बहुत ही राहत मिलेगा ,वही इस महामारी में इन तीन महीने स्कूल पूर्णतया बंद थे और महामारी के समय हर व्यक्ति पर इसका पूरा- पूरा प्रभाव पड़ा है। डीजल- पेट्रोल का मूल्य भी बड़ा है

जिससे महंगाई भी बड़ी है ,व्यापार बंद होने से व्यापारी भी कमजोर हुआ है, लेबर की कमी की वजह से ठेकेदारों पर भी इसका असर पड़ा है, डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि का असर किसानों पर भी पड़ा है खेती के समय में डीजल का इतना ज्यादा दाम बढ़ना उनके ऊपर अतिरिक्त भार है, देखा जाए तो हर वर्ग इस महामारी में पूरी तरीके से प्रभावित हुए हैं इसी को लेकर युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी सोनभद्र से फीस माफी के संदर्भ में अनुरोध किया है कि स्थिति में आम जनमानस को राहत देने की कृपा करें । इसके लिए सोनभद्र की जनता व युवा कांग्रेस दोनों उनके बहुत-बहुत आभारी रहेंगे । प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा ,विधानसभा उपाध्यक्ष ओमकार पांडे मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button