बकरीद एवं रक्षाबंधन पर्व को मद्देनजर शिक्षकों के माह जुलाई के वेतन मासांत तक निर्गत करने की उठी मांग
बकरीद एवं रक्षाबंधन पर्व को मद्देनजर शिक्षकों के माह जुलाई के वेतन मासांत तक निर्गत करने की उठी मांग
– प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजा पत्र
सोनभद्र::प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शीतल दहलान ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र को पत्र भेजकर बकरीद और रक्षाबंधन प्रमुख पर्व को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के माह जुलाई का वेतन मासांत तक भेजने की मांग की है। अध्यक्ष ने कहा है कि बकरीद एवं रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है तथा सामान्यतया शिक्षकों का वेतन दस तारीख तक निर्गत होता है। इन दो प्रमुख त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए
शिक्षकों को आर्थिक तंगी न हो इसलिए जुलाई माह का वेतन 30 या अधिकतम 31 जुलाई तक खातों में भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय का है। ऐसे में सभी शिक्षकों को समय से वेतन मिल जाने से उनकी समस्या हल हो जाएगी। इस मांग की प्रतिलिपि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को भी भेजी गयी है।