पूरे ग्राम पंचायत चोपन में मात्र 25 लोगों की कोरोना जाँच हुई
पूरे ग्राम पंचायत चोपन में मात्र 25 लोगों की कोरोना जाँच हुई
इस जांच से यह प्रतीत होता है की ग्राम पंचायत चोपन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखने वाले इस कैंप की ग्रामीणों में पंचायत द्वारा प्रचार प्रसार नहीं कराया गया था तभी संख्या जांच की संख्या कम है
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जो इस समय पूरे भारत में बढ़ता जा रहा हैं लेकिन वही ग्राम पंचायत चोपन में आज कोरोना जाँच कैम्प पंचायत भवन लगा चोपन में फिर वहाँ की ग्रामीण जनता ने एक अच्छा परिचय दिया और जाँच के लिए आगे आये औऱ कुल 25 ग्रामीणों लोगो ने कोरोना जाँच करवाया जिससे कि ग्राम में यह बीमारी फैल न सके ।
वही ग्राम प्रधान विष्णुकांत मौर्या ने बताया कि हम अपने ग्राम में इस वैश्विक महामारी को फैलने नहीं देंगे और चार दिनों का कैंप लगाकर सबकी जांच करवाएंगे जिसमें थोड़ा भी लक्षण पाया गया उन्हें सरकारी अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज भेज कर उनका इलाज करवाएंगे ताकि वह कम समय में सही से ठीक होकर अपने घर को लौट जाए और हमारा ग्राम को कोरोना मुक्त हो सके प्रधान जी जब 1 दिन में पूरे गांव में 25 लोगों ने जांच कराया और आप कहते हैं कि हम 4 दिन और कैंप लग जाएंगे आज की जांच से या पता चलता है कि आपने पंचायत स्तर पर इस कैंप के लगने की सूचना का प्रचार प्रसार नहीं कराया है ठीक-ठाक से तभी इतने बड़े गांव में 1 दिन में मात्र 25 लोगों ने जांच कराया है पहले वृहद स्तर पर कैंप लगने की सूचना का प्रचार प्रसार पूरे गांव में कराइए फिर कैंप लगाइए