आकाशीय बिजली से दो की मौत एक घायल
आकाशीय बिजली से दो की मौत एक घायल
घायल ब्यक्ति का सीएचसी बभनी में चल रहा उपचार
बभनी(अजीत पांडेय)स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया।घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा है। मृतक दोनों ब्यक्तियों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार बृजलाल 55 पुत्र गहदूल निवासी संवरा डूभा बाजार से अपने घर वापस आ रहा था।रास्ते में अचानक बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई।वह आगे बढता कि तेज बिजली चमकी और गिरी जिससे बृजलाल की मौके पर ही मौत हो गई।आस पास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दिया। वहीं रंगलाल 20 पुत्र सोनई निवासी डूभा पड़ोस में रामधनी अगरिया के घर पर बैठा था।इसी बीच बिजली गिरी जिससे रंगलाल और रामधनी दोनों घायल हो गये। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी लाया गया जहां रंगलाल की भी मौत हो गई। घायल रामधनी अगरिया पुत्र रामदीन का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।