उत्तर प्रदेश
ग्राम पंचायत ढुटेर में आयुष काढ़ा का शुभारंभ किया गया
ग्राम पंचायत ढुटेर में आयुष काढ़ा का शुभारंभ किया गया
सोनभद्र : कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए ग्राम पंचायत ढुटेर में ग्रामीणों को आयुष काढ़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के फार्मासिस्ट सतीश मिश्रा ने बताया कि आयुष काढ़ा पीने से प्रत्येक व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही गले में खराश, खांसी, कफ ,बलगम इत्यादि को यह काढ़ा खत्म करेगा। आयुष काढा में प्राप्त सामग्री एक व्यक्ति के लिए गिलोय 2 से 5 ग्राम, तुलसी 5 ग्राम ,अदरक 2 से 5 ग्राम ,मरीच 1 ग्राम ,लौंग 1 ग्राम, दालचीनी 1 ग्राम से मिश्रित वस्तुओं का काढ़ा तैयार किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय ढुटेर में प्रधानाध्यापक रिजवान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरजीत शहीद समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।