एक माह से लापता युवक का मिला शव,हड़कंप

एक माह से लापता युवक का मिला शव,हड़कंप
चरवाहे की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी
बहराडोल गाँव का ही रहने वाला है मृतक युवक ,एक माह से घर से था लापता
दुद्धी(रवि सिंह)हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहराडोल के ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब आज दोपहर 12 बजे चरवाहे की सूचना पर गांव से ढाई किमी दूर जंगल में एक पेड़ से लटकता शव पुलिस को मिला।हाथीनाला एसओ रमेश राम बुद्ध सैनी ने शव को पेड़ से उतरवाकर कर उसका पंचनामा किया जिसे ग्रामीणों ने पहचान गांव का गई रहने वाला सतेंद्र चेरों पुत्र 19 पुत्र रामलखन चेरों के रूप में की।एसओ श्री सैनी ने बताया कि वे खोखा से गस्त करते हुए आ रहे थे कि जैसे ही बहराडोल पहुँचे कि जंगल से निकल रहे एक चरवाहे ने इशारा कर गाड़ी रुकवाया और बताया कि जंगल में पेड़ से झूलता हुआ एक शव है।युवक के परिजनों ने बताया की युवक 1 मई से घर से लापता था,जिसकी गुमशुदगी भी परिजनों ने पंजीकृत नहीं कराया था कि आज उसका पेड़ से लटकता शव पुलिस को मिला।उन्होंने बताया कि मृतक का शरीर फूली हुई है।जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।वैसे परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।