बंधी मे डुबने की बालक मौत ,देर रात मिला शव
बंधी मे डुबने से बालक की मौत ,देर रात मिला शव
सोनभद्र::शाहगंज थाना क्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत टेटी माईनर के पास कुशहरा बंधी मे 12 वर्षीय बालक की डुबने की आशंका जताई जा रही हैं। घटना की खबर सुन घोरावल एसडीएम जैनेन्द्र सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा एस्एस्आई राकेश राय ने बताया कि अंशु पटेल पुत्र अनिरुद्ध पटेल निवासी सदारी सात वर्षीय छोटे भाई के
साथ बंधी पर आया था और कपडा निकालकर पानी में चला गया छोटे भाई को जब नही दिखाई तो कपड़ा लेकर घर चला गया और इस बात की सूचना घर वालों को दी। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों के द्वारा बंधी मे बालक की तलाश जारी है। जब ग्रामीणों के द्वारा पानी में डूबे बालक को नहीं तलाशा जा चुका तो घटनास्थल पर मौजूद तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस ने गोताखोर की टीम को बुलाया। घटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशहरा बंधी मे डुबे 12 वर्षीय बालक के शव को गोताखोर के द्वारा देर रात तक खोज निकाला गया। स्थानीय पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।