अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए वितरित किया आयुष काढ़ा
अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए वितरित किया आयुष काढ़ा
सलखन (सरफुद्दीन संवाददाता) सलखन,सोनभद्र कोरोना बीमारी से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए अपना दल(एस)के महिला सभा के जिला महासचिव मीनू चौबे के नेवत्तव मे कार्यकर्ताओं ने मारकुंडी इंडियन बैंक व समेत चौराहों पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नि:शुल्क आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता अशोक कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू संजय केशरी,चंदन सिंह, अशुंभान चौबे,विशाल गुप्ता, आदि लोगो को बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच इम्युनिटी पावर को मजबूत बनाना
सबसे जरूरी है।उन्होंने काढ़ा बनाने की विधि बताते हुए कहाकि अगले कुछ दिनों तक विभिन्न स्थानों पर वितरण कराया जाएगा।जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके और कोरोना से लड़ने में आम लोग भी सक्षम हो सकें। सरकार लॉकडाउन के अलावा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।