उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:दो ट्रको के आमने सामने भिडंत मे दोनो चालको की हालत गंभीर
ब्रेकिंग:दो ट्रको के आमने सामने भिडंत मे दोनो चालको की हालत गंभीर
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र,थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला पोथी पाथर में दो ट्रको के आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत में दोनों ट्रक चालको की हालत गम्भीर हो गई है।हादसे के पश्चात ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटकर बचाव कार्य में जुट गई।तत्काल दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
प्राप्त जनकारी के अनुसार रेनुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग के पोथी पाथर में चालको की लापरवाही से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों चालक ट्रक के छतिग्रस्त होने से उसी में फंस गए ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर निकलने के जुगत में लगे रहे लेकिन उनका प्रयास असफल रहा।पुलिस पहुच के जे सी बी से चालको को निकलवाने तेजी से जुटी रही।दोनों ट्रक चालकों की हालत गम्भीर है।